माहेश्वरी युवाओं ने रामपाल सोनी के 77 वे जन्मदिवस पर
*केसरिया उपरना,वृंदावनी केसरी टोपी ,केसर का सागर केक काटकर मनाया*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
प्रमुख उद्योगपति एवं अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी के बसंत पंचमी एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 77 वे जन्मदिवस पर माहेश्वरी युवाओं ने उनके निवास स्थान पर जाकर श्रीनाथजी का केसरिया उपरना ओड़ा कर केसरी वृंदावनी टोपी पहनाकर केसर का सागर केक काटकर मुंह मीठा करवाया सभी ने सोनी को 77 वे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस अवसर पर श्रीनगर माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष महावीर समदानी ,मंत्री संजय जागेटिया ,प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष प्रदीप लाटी, सिंगोली श्याम माहेश्वरी धर्मशाला के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश पोरवाल, रामेश्वर भवन के सह मंत्री सी ए नवीन काकानी , माहेश्वरी जगत के संपादक जगदीश जागा ने इस अवसर पर सोनी के अच्छे स्वास्थ्य के साथ लंबी आयु की कामना की