*बनेडा मे ब्लॉक स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मे समानित हुए तीन प्रबोधक ।*
(बनेडा ) परमेश्वर दमामी
बनेडा मे ब्लॉक स्तरीय गणतंत्र दिवस राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मे रखा गया। जहा बी. एल .ओ .पद पर निर्वाचन विभाग मे उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रबोधक ललीत कुमार तिवाडी ,शिवचरण जोशी व गोपाल लाल खटीक को उपखण्ड स्तर पर उपखंड अधिकारी गिरधर सिह ने शिल्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस हेतु अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ ब्लॉक बनेङा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संभाग अध्यक्ष लादू लाल तेली सहित ब्लॉक व जिले के सभी कर्मचारी ,व प्रबोधक संघ से जुडे शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई संदेश देकर एवं मुंह मिठां कराकर खुशी जाहिर की ।