जगदीश भगवान बेवाण के द्वारा भीलवाड़ा के विराटनगर में पधारे
स्वागत के साथ रात भर भजनों पर झूमे श्रद्धालु
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा भीलवाड़ा जिले के विराट नगर भीलवाड़ा में मांडल तहसील के उमरी गांव से गाजे बाजे एवं राजसी शान शौकत एवं ठाट बाट के साथ जगदीश भगवान बेवाच विमान में विराजित होकर पधारे जानकारी के अनुसार महावीर प्रसाद पारीक ने बताया कि उमरी गांव से जगदीश भगवान मंदिर से भगवान की चांदी की प्रतिमा राजसी शान ठाठ बाट के साथ सैकड़ों भक्त और श्रद्धालुओं के साथ विमान में विराजित होकर भीलवाड़ा के विराटनगर में पहुंचे जहां कॉलोनी वासियों ने पुष्प वर्षा के साथ पधरावणी की और कॉलोनी के घर घर पहुंच कर श्रीफल के साथ तिलक लगाकर घर-घर में जयकारों के साथ भगवान की आरती की गई और संपूर्ण रात्रि में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ कॉलोनी में पारीक निवास में भगवान जगदीश बेवाच में विराजित रहे झा कॉलोनी वासियों ने जमकर भजन और कीर्तन कीये और श्रद्धा भाव से नाचे भगवान जगदीश के विमान के साथ आए पुजारी श्रद्धालु का सम्मान किया गया एवं महाआरती के पश्चात पंगत महाप्रसाद का वितरण किया गया इस मौके पर मुख्य पुजारी एवं महावीर पारीक विष्णु पारीक शांतिलाल जोशी गोपाल वैष्णव मुख्य पुजारी लादू वैष्णव जगदीश वैष्णव एडवोकेट दीपक चौहान उमेश पथरिया अनीता पारीक प्रेम देवी उर्मिला पारीक बाबू वैष्णव एवं महिला भक्तों सहित ग्रामवासी कॉलोनी वासी श्रद्धालु भक्तजनमौजूद रहे।