*प्रबोधक शिक्षक संघ ने 5सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन* बनेडा – (परमेश्वर दमामी) अखिल राजस्थान प्रबोधक शिक्षक संघ ने गुरुवार को बनेडा उपखण्ड अधिकारी गिरधर सिह को मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रबोधक भवानी सिह ने बताया कि ज्ञापन में प्रबोधकों को नई पेंशन की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने, प्रबोधकों के स्थानांतरण की नीति बनाकर पिछले 15 सालों से एक ही जगह पर कार्यरत
प्रबोधकों का स्थानांतरण करने, योग्य प्रबोधकों को डीपीसी करने, वेतन विसंगती दूर करने एवं स्टाफिंग पैटर्न में प्रबोधकों को योग्यतानुसार लेवल प्रथम द्वितीय में समायोजित करने की मांग की। ज्ञापन देने से पूर्व हुई बैठक में मांगे नहीं माने जाने पर बीकानेर से आंदोलन की शुरूआत करने की बात कही। इस दौरान ब्लॉक महामंत्री दवरथ कंवर ,ब्लॉक संरक्षक गोपाल खटीक ,अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ संभागीय अध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनेडा लादु लाल तेली ,महावीर वैष्णव, ओमप्रकाश दमामी, रमेश कोली,सहित कई शिक्षक मौजूद थे।