*केवट कल्याण बोर्ड का गठन करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम सौंपेगे ज्ञापन*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा:-सोमवार 6 फरवरी को राजस्थान कहार, कीर,केवट,भोई,मेहरा,कश्यप समाज आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर कहार ने बताया कि केवट कल्याण बोर्ड का गठन करवाने सहित 11सुत्रीय मांगों को लेकर पुरे राजस्थान मे 6फरवरी2023को प्रत्येक जिला मुख्यालय तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन रेैली निकालते हुये ज्ञापन सौंपा जायेगा|शाहपुरा शहर मे सुबह 11 बजे से 1 बजै तक श्री राम मंदिर उदयभान गेट पर एकत्रित होकर रैली निकाल कर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा जिसमें जिले व आस पास के ग्रामीण समाज बन्धु सम्मिलित होगें|