कामधेनु सेनिक व जीवरक्षणम की टीम ने पीड़ा से ग्रेसित नंदी का किया इलाज
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा – उदयभान गेट पर कहीं दिनों से पीड़ा से ग्रेसित था शहर वासियों ने कामधेनु सेना शाहपुरा तहसील प्रभारी राजु जांगिड़ को सुचना दी तो तुरंत वेटनरी कंपाउंडर अनिल पाॅचाल, यश घुसर, हेमराज धाकड़,अभिषेक मीणा,अमन सेन, दिनेश राजोरा, सुमित कुम्हार व दिपक कोली मोके पर जाकर उपाचार किया जीवरक्षणम टीम ने लम्पी से पीड़ित गोवंशौ की निस्वार्थ भाव से सेवा करते आ रहे है व गोवंश को मेडिकल से संबंधित दवाईयां भी भी उपलब्ध करवाते हैं कामधेनु सेना जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत ने बताया की आये दिन ये टीम कहीं गौ वंश की सुचना मिलने पर उनका उपचार करती है लेकिन गो एंबुलेंस नहीं होने के कारण गो वंश को पशु चिकित्सालय पहुचाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है इससे कहीं गोवंश की मोत हो जाती है।