गंगापुर जीएसएस के इतिहास में पहली बार भाजपा समर्थित अध्यक्ष बना, उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित निर्वाचित, और दोनों का फैसला गोटी से हुआ।
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)-ग्राम सेवा सहकारी समिति गंगापुर के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर चुनाव में बड़ा रोचक मुकाबला देखने को मिला। दोनों का निर्वाचन बराबर मत मिलने पर गोटी डालकर किया गया। भाग्य के फैसले में अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित काबिज हुए तो उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित निर्वाचित हुए। गंगापुर ग्राम सेवा सहकारी समिति के 12 सदस्यीय संचालक मंडल में शुक्रवार को चुनाव में मतदाताओं ने 6 भाजपा व 5 कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को जिताया और वार्ड नं 9 में दोनों उम्मीदवार को 20 -20 मत हासिल हुए जिस पर निर्वाचन अधिकारी ने गोटी डलवाकर फैसला किया जिसमें कांग्रेस समर्थित देवीलाल शर्मा निर्वाचित घोषित किए गए। इसके बाद शनिवार को अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित अरविंद चौधरी, कांग्रेस समर्थित मंजू देवी माली एंव उपाध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित चमन सोनी, कांग्रेस समर्थित आनंदपाल सिंह ने नामांकन दाखिल किया। दोपहर 3 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही सर्वप्रथम भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने मतदान किया इसके थोड़ी देर बाद कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने मतदान किया। मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू की गई तो दोनों पदों पर चारो उम्मीदवारों को 6-6 मत हासिल हुए जिस पर निर्वाचन अधिकारी ने एक छोटे बच्चे को बुलवाया और गोटी डालकर दोनों परिणाम घोषित किए जिसमें अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित अरविंद चौधरी व उपाध्यक्ष पद पर आनंदपाल सिंह को विजयी घोषित किया गया। परिणाम की घोषणा होते ही दोनों विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों में जोरदार हर्ष की लहर दौड़ गई।समर्थकों ने विजयी उम्मीदवारों को मालाओं से लाद दिया और मिठाईया बाटकर खुशी का इजहार किया। गंगापुर ग्राम सेवा सहकारी समिति के शनिवार घोषित हुए चुनाव परिणाम की हर जगह चर्चा होती रही।