बिजयनगर नगरपालिका की बोर्ड बैठक में विरोध व धरने के बीच 48 .65 करोड़ का बजट हुआ पारित!
========
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) नगरपालिका बिजयनगर की साधारण सभा की बैठक लंबे अरसे बाद आयोजित होकर स्थगित होने के बाद शनिवार को विधायक राकेश पारीक के सानिध्य में व पालिकाध्यक्ष अनिता मेवाड़ा की अध्यक्षता में व अधिशासी अधिकारी विकास कुमावत सहित सत्तापक्ष व प्रतिपक्ष पार्षदों की उपस्थिति में शुरू हुई। बैठक में क्षेत्रीय विधायक राकेश पारीक ने पार्षदों से पालिका के विकास कार्यों को तीव्र गति से करने व पट्टे बन गये उन्हें वितरण करने का आश्वासन दिया।इस दौरान पालिका द्बारा पट्टे वितरण सहित अन्य कार्यो को लेकर पार्षदों ने विरोध व धरने दिया। पालिका सूत्रों के अनुसार पालिका साधारण सभा में 48 करोड़ 65 लाख 22 हजार का बजट पारित हुआ। जिसमें सभी वार्डो में विकास निर्माण कार्य सहित विभिन्न कार्य शामिल हैं। बैठक शुरू होते ही नगरपालिका वार्ड नं एक की भाजपा पार्षद ने पट्टा वितरण की सूची उपलब्ध करवाने पर पालिका प्रशासन के रवैए पर कड़ा ऐतराज जताया। पालिका पार्षद निधि शर्मा ने पालिका कार्य प्रणाली पर रोष जताते हुए धरने पर पालिका सभागार में बैठ गई। इंद्रा कालोनी में पट्टे वितरण प्रकरण व विकास कार्यों की सूची को लेकर पार्षद राजेंद्र गुर्जर व ओमप्रकाश मेघवंशी ने भी आक्रोश जताया। पालिका की इस बैठक में भूमि शाखा के कर्मचारी का नाम काफी चर्चा का विषय बन गया। जिसके बाद उस कर्मचारी को भूमि शाखा से मुक्त करने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में अन्य प्रस्तावो पर भी चर्चा हुई। पालिका बैठक में पार्षदों के सवाल जवाब में अधिशासी अधिकारी विकास कुमावत के जवाब पर तालियां भी बजी विरोध भी हुआ। नगर पालिका की बैठक में सत्ता पक्ष के भाजपा पार्षद व विपक्ष के कांग्रेस पार्षद मौजूद रहे। पालिका बैठक संपन्न होने के बाद भी पालिका पार्षद निधि शर्मा, दीपिका वर्मा व राजेंद्र गुर्जर धरने पर बैठे रहे। जबकि पालिका सभागार से सभी पार्षद चले गए।