अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन न्यू भीलवाड़ा द्वारा फागोत्सव मनाया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 13 फरवरी अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन न्यू भीलवाड़ा शाखा का फागोत्सव मंज़ूरी ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया है
मीडिया प्रभारी वंदना सोनी ने बताया कि सभी सदस्याओं का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया विभिन्न गेम सहित अंतराक्षरी खेल कर सभी का मनोरंजन किया गया मंजरी ग्रुप द्वारा नृत्य प्रस्तुति कर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया
कार्यक्रम में अध्यक्षा संगीता बियानी सचिव प्रेम लता जागेटिया कोषाध्यक्ष कविता समदानी मंजरी ग्रुप से रेखा लढ़ा रेखा सोडानी प्रतीक्षा मेलाना अमिता मुंदड़ा दोनों आदी महिलाओं की भागीदारी रही है