ममता सर्जिकल फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग से करोड़ों का हुआ नुकसान!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय 29 मिल रोड पर इंडस्टियल एरिया में स्थित सर्जिकल फेक्ट्री में सोमवार सुबह चार बजे अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गयी जिससे करोड़ो का नुकसान हो गया। ममता सर्जिकल फेक्ट्री में सुबह लगभग 4 बजे आग लग गई व फेक्ट्री में रखी रुई की गांठें धु धु कर जलने लगी व थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया व शेड व मशीनों में भी नुकसान हो गया। फेक्ट्री में आग की सूचना पर मालिक प्रहलादराय, संजय, सन्देश राठी मोके पर पहुंचे व सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मयूर मिल, संगम मिल , नगरपालिका बिजयनगर , नगरपालिका गुलाबपुरा, हिंदुस्तान जिंक से दमकलें मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाने के लिए कई फेरे लगाए। फैक्ट्री के संजय राठी ने बताया की प्रथम दृष्टया आग से लगभग दो से ढाई करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान है। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला!