*डॉ रियाज़ का मेघरास वासीयो ने किया स्वागत*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
कल दिनांक 12 फरवरी 2023 को मेघरास ग्राम वसियो ने डॉ रियाज़ ख़ान सुपुत्र मरहूम इस्लाम ख़ान ( पूर्व प्रधान ) का एमसीआई परीक्षा पास कर डॉक्टर बनने पर सर्वसमाज ग्राम पंचायत मेंघरास द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सैंकड़ो लोगो ने भाग लिया।
कार्यक्रम आयोजक आजाद खान एवं मुमताज खान मेंघरास ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान कायमखानी महासभा के ज़िला अध्यक्ष साँवत ख़ान, पूर्व सीसीबी चेयरमैन भंवरू ख़ान भीमपुरा, मेवाड़ कायमखानी महासभा के अध्यक्ष मास्टर भऊदीन ख़ान, मेवाड़ कायमखानी विकास सेवा संस्थान के सचिव पूर्व सहायक कृषि अधिकारी फिरोज ख़ान, कायमखानी युवा कॉर्डिनेशन संस्थान के अध्यक्ष पार्षद हमीद ख़ान, कायमखानी सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष इमरान कायमखानी, राजस्थान कायमखानी महासभा जिला भीलवाड़ा के युवा अध्यक्ष ताज मोहम्मद ख़ान, कायमखानी कोर्डिनेशन सेवा संस्थान के मास्टर यासीन खान, मास्टर फौजदार खान, ब्लॉक कांग्रेस बनेड़ा के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच मेघरास याकूब खान, मुमताज खान भीमपुरा, डेयरी मैनेजर जीवन खान गोरा का खेड़ा, मेहबूब खान रायला, हाजी शकरु खान, मास्टर फरीद खान लसाडिया, शेर अली खान कायमपुरा, प्रिंसिपल मोहब्बत अली खान, राजस्थान कायमखानी महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी मास्टर नवाब खान, मानवाधिकार कार्यकर्ता शब्बीर “आजाद”, राशन डीलर शेर खान, डॉक्टर सोनू खान बेसक्लाई, हाजी कंवरली खान, शौकत खान अकबरपुरा, हनीफ खान “खलील” चित्तौड़गढ़ सहित गांव के सर्वसमाज ने सामूहिक रूप से डॉक्टर रियाज खान का भव्य स्वागत किया।
अपने प्रभावी एवं ओजस्वी उदबोधन में पार्षद हमीद खान ने छात्रों एवं युवाओ को बेहतर तालीम हासिल करने का आव्हान करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी कौम का भविष्य है, यदि युवा पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल बनता है तो कौम की बहबूदी को कोई रोक नही सकता है।
राजस्थान कायमखानी महासभा के जिलाध्यक्ष सांवत खान ने अपने सम्बोधन में हाल ही में डॉक्टर बने सभी युवाओ को बधाई देते हुए युवाओ एवं छात्रों को इनका अनुसरण करना चाहिए साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया किया कि इस सम्बंध में महासभा से जो भी बन सकेगा सहयोग किया जाएगा।
शिक्षाविद एवं प्रिंसिपल मोहब्बत अली खान ने छात्रों एवं युवाओ को इंगित करते हुए कहा कि वर्तमान की कड़ी प्रतिस्पर्धात्मक परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें आरपीएससी एवं यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रशासनिक सेवाओं में भी प्रयास करने चाहिए, अभी युवाओ का अधिकतर रुझान शिक्षा एवं चिकित्सा सेवाओ के प्रति ज्यादा है इसके साथ उन्हें एसएससी, बैंकिंग क्षेत्र सहित अन्य सर्विस प्रोवाइडर प्रदाता कोर्सेज पर भी प्रयास करना चाहिए यदि वे चाहे तो लघु उद्योग में अनुभवी गुणीजनों के मार्गदर्शन में स्टार्टअप करते हुए अपना स्वयं का व्यापार भी कर सकते है, इस हेतु वे नियमानुसार बैंकों से ऋण भी ले सकते है बशर्ते छात्र एवं युवा कोई टारगेट लेकर चले और उसे हासिल करने के लिए बगैर समय का एक पल भी गंवाए जी-जान से जुट जाए तो उन्हें कामयाब होने से कोई नही रोक सकता है।
कायमखानी विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष इमरान कायमखानी ने अपने भावपूर्ण सम्बोधन में डॉक्टर रियाज खान के साथ हाल ही में बने डॉक्टर नावेद खान सुपुत्र डॉक्टर मुश्ताक खान सी.एम.एन्ड एच. ओ. भीलवाड़ा, डॉक्टर एजाज खान “सोनू” सुपुत्र मास्टर फौजदार खान को भी बधाई देते हुए कहा कि मरहूम इस्लाम खान, पूर्व प्रधान की इच्छा के अनुरूप इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी बात यह रही कि मेवाड़ कायमखानी कौम की सभी संस्थाए अपने वैचारिक मतभेदों को दरकिनार कर आज पहली बार एक जाजम पर बैठी है और समाज की यही एकता ही मरहूम इस्लाम साहब के प्रति सच्ची खिराजे अकीदत होगी।
डॉक्टर रियाज खान ने कहा कि अपने वालिद के इंतकाल के बाद विषम परिस्थितियों में परिवार की ओर से सम्बल एवं प्रोहत्साहन मिला है जिससे वे अभिभूत है और पूरी कौम के साथ समस्त ग्रामवासियों की दुआओं का ही असर है कि वे इस मुकाम को हासिल कर पाए है।
डॉक्टर रियाज खान ने पूरी कौम एवं समस्त ग्रामवासियों की ओर से किए गए आत्मीय स्वागत अभिनन्दन के लिए आभार प्रकट करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी हमारे वालिद मरहूम इस्लाम साहब के परिवार के प्रति पूरी कौम एवं सर्वसमाज का मार्गदर्शन, स्नेह एवं आशीर्वाद सदैव इसी प्रकार बना रहेगा।
इस अवसर पर स्नेहभोज का आयोजन भी रखा गया था।
अंत मे कार्यक्रम आयोजक आजाद खान एवं मुमताज खान सहित समस्त ग्रामवासियों द्वारा बाहर से आए हुए मेहमानों एवं आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।