सुवालका समाज का दो दिवसीय सामूहिक विवाह सम्मेलन कल से मशहूर कलाकार प्रकाश माली देंगे भजनों की प्रस्तुतियां
(दिनेश कुमार सुवालका भटेडा)
भीलवाड़ा- श्री चारभुजा नाथ की नगरी कोटडी में अखिल राजस्थान सुवालका (कलाल) समाज का तुलसी-शालिगराम एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन (15-16 फरवरी 2023) बुधवार-गुरुवार को किया जाएगा। इस कड़ी में पहले दिन बुधवार को रात्रि काल में देश के मशहूर जाने-माने भजन गायक कलाकार प्रकाश माली अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। अखिल राजस्थान सुवालका (कलाल) समाज संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष लोकेश कुमार सुवालका राशमी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि अखिल राजस्थान सुवालका संघ ट्रस्ट ,सुवालका कलाल समाज सेवा समिति भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ राजसमंद के तत्वाधान में समाज के 43 जोड़ें हमसफर बनेंगे। इस दो दिवसीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में बुधवार को सुबह 9:00 बजे वर-वधू का आगमन होगा। 10:15 बजे गणपति स्थापना, 12:15 बजे हल्दी की रस्म होगी दोपहर 2:00 बजे कलश एवं शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ कस्बे में वर-वधू सहित समाज के हजारों समाज जनों की मौजूदगी में निकाली जाएगी। वही शाम 4:00 बजे मायरा कार्यक्रम होगा। रात्रि 8:00 बजे से राष्ट्रवादी भजन गायक कलाकार प्रकाश माली के साथ भजन संध्या का आयोजन होगा। इसी प्रकार गुरुवार को सुबह 9:15 बजे तोरण की रस्म अदा की जाएगी। उसके बाद परिग्रहण संस्कार संपन्न कराया जाएगा। दोपहर 12:15 बजे विवाहित जोड़ों का आशीर्वाद समारोह संपन्न होने के बाद 2:00 वर-वधू को विदाई दी जाएगी। तुलसी विवाह के लिए भगवान शालिग्राम जी की बारात कोटडी के श्री राम नृसिंह मंदिर से आएगी। इस सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर सुवालका समाज जनों में उत्साह का माहौल है।