गंगापुर में ट्रैक्टर,डंपर, चौपाहियां व दोपहिया वाहन चोर गिरोह के दो अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में, एक शातिर फरार।
गंगापुर ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) चोरी की बाइक के इंजन चेसिस नंबर मिटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर डंपर चोरी करने आए दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,वहीं एक अन्य की तलाश जारी है। गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक जेठमल सहाड़ा गश्त पर थे इस दौरान डंपर चोरी करने की नियत से घूम रहे दो अभियुक्तों को पकड़कर पुछताछ में इन आरोपियों ने दांता लुहारिया मांडल हाल चपरासी कॉलोनी भीलवाड़ा निवासी शिव लाल पुत्र कन्हैयालाल शर्मा उम्र 32 वर्ष व सेजा की भागल लाडवास उदयपुर निवासी पूरणमल पुत्र मोतीराम डांगी 40 वर्ष बताया। इनके पास मिली बाइक की जांच की तो उसके इंजन चेसिस नंबर मिटे हुए थे। नंबर प्लेट पर भी फर्जी नंबर थे! पूछताछ में इन दोनों ने सहाडा से डंपर चोरी का प्रयास करना बताया। पुलिस ने अभियुक्तों को धोखाधड़ी फर्जीवाड़ा करने सबूत मिटाने चोरी की बाइक कब्जे में रखने व चोरी के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है। नानूराम तेली की तलाश-अभियुक्त पूरणमल शिवलाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को अब इनके सहयोगी नानूराम तेली की तलाश है तेली शातिर अपराधी है इसी के निर्देशन में यह आरोपी ट्रैक्टर, डंपर,दो पहिया वाहन चोरी करने के आदी हैं। आरोपित पूरणमल पर 14 प्रकरण दर्ज है वही नानूराम तेली पर 25 प्रकरण अलग-अलग थानों में दर्ज है। इनमें अधिकांश संपत्ति संबंधित अपराध चोरी के हैं। नानूराम तेली वर्तमान में भीलवाड़ा राजसमंद उदयपुर के कई प्रकरणों में वांछित है यह आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है। नानूराम शातिर अपराधी है जो अपने पूर्व अपराध में सहयोगियों के जेल से निकलते ही पुनः उसी तरह के अपराध निरंतर करता रहता है और नये सहयोगियों को भी अपने साथ जोड़ता रहता है वह मोबाइल व सीम का प्रयोग केवल व्हाट्सएप व डोंगल नेट के माध्यम से गिरोह बद्ब रूप से निरंतर क्षेत्र में वाहन चोरी में लिप्त रहता है। आरोपितों से अन्य कई वाहनों की चोरी की वारदातों के खुलासे की संभावना जताई जा है।