वस्त्रनगरी के उभरते भजन गायक अनुज व अभिषेक पारीक का किया भव्य स्वागत
पंकज आडवाणी/मोनू सुरेश छीपा
भीलवाड़ा। भजन गायक अनुज व अभिषेक पारीक का भव्य स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार, सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम निज मंदिर सेवक परिवार के महाराज श्री श्याम सिंह चौहान के साथ रायपुर और गुवाहाटी में बाबा श्याम के भव्य अखाड़ों में हिस्सा लेकर भीलवाड़ा लौटने पर भीलवाड़ा के उभरते भजन गायक अनुज व अभिषेक पारीक का रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री श्याम बालाजी सरकार सेवा संघ भीलवाड़ा के कई सदस्य उपस्थित रहे।
फागुन माह में अगले 5 दिवस के इस प्रकार रहेंगे कार्यक्रम
18 फरवरी भीलवाड़ा, 19 फरवरी भीलवाड़ा, 20 फरवरी जयपुर, 21 फरवरी अबोहर, 22 फरवरी मौसी जी भवन खाटू आदि कार्यक्रम रहेंगे।