शनिवार को 4 घंटा विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
राजेश शर्मा धनोप।
शनिवार 25 फरवरी को 132 केवी ग्रिड शाहपुरा पर आवश्यक रखरखाव के कारण 33 / 11 केवी विद्युत सप्लाई 4 घंटे बंद रहेगी। सहायक अभियंता पुनीत कुमार शर्मा ने बताया कि जीएसएफ फुलिया कला, अरवड़, पनोतिया, कोठिया, सांगरिया,खेड़ा हेतम ग्रिड से चलने वाले सभी फीडर एवं संबंधित क्षेत्र की सप्लाई प्रातः 7 से 11 तक बाधित रहेगी।