चेतनप्रकाश डीडवानिया लगातार चौथी बार पीसीसी मेंबर बने
गंगापुर- (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता व उद्योगपति चेतनप्रकाश डीडवानिया को लगातार चौथी बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सदस्य के रूप में कार्यकारिणी में शामिल किया है। डीडवानिया मुख्यमंत्री के निकटतम नेता माने जाते हैं। इससे पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डीडवानिया को सहाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष पद पर भी नियुक्ति प्रदान की थी लेकिन उन्होंने इस पद पर से इस्तीफा दे दिया था।डीडवानिया के प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोनीत होने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।