*भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के चुनाव 26 को*
माहेश्वरी सभा के 10 पदाधिकारियों के चुनाव होंगे
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 24 फरवरी जिला माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के सत्र 2022- 25 के चुनाव 26 फरवरी रविवार को हरणी महादेव स्थित सोनी धर्मशाला भीलवाड़ा पर रखे गए हैं
मुख्य चुनाव अधिकारी रतनलाल मंडोवरा ने बताया कि भीलवाड़ा जिले से सत्र 2019 -22 के कार्यकारी मंडल के सदस्य ही चुनाव में भाग ले सकेंगे जिला सभा 10 पदाधिकारियों को चुनने के लिए 262 मतदाता अपना वोट डालेंगे, भीलवाड़ा जिले में लगभग 8000 परिवारों के मुखिया से 262 जिला प्रतिनिधि एवं अन्य चुनकर आए सदस्य जो 10 पदाधिकारियों को चुनेंगे इनके द्वारा एक अध्यक्ष एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष ,एक मंत्री, एक अर्थमंत्री, एक संगठन मंत्री ,तीन संयुक्त मंत्री चुने जाएंगे
चुनाव कार्यक्रम में अध्यक्ष सहित 9 पदों के लिए नामांकन प्रातः 11 से 12 तक तक , नामांकन जांच व वैद्य नामांकन सूची प्रकाशन 12:30 तक, नाम वापसी 1 बजे तक, अंतिम प्रत्याशियों की सूची 1:15 बजे प्रकाशित होगी, आवश्यक होने पर मतदान 2 से 4 बजे तक, मतगणना, परिणाम एवं शपथ मतदान के तुरंत पश्चात होगी, जिला चुनाव अधिकारी लक्ष्मीनारायण सोमानी ,मधुसूदन बागला, जिला चुनाव मीडिया प्रभारी महावीर समदानी होंगे