पंचायत के पुनर्गठन को लेकर हुरडा ग्रामीणों ने एसडीएम चौहान को सौंपा ज्ञापन।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा ग्रामीणों ने पंचायत के गठन को लेकर एसडीएम रोहित चौहान को ज्ञापन सौंपा। हुरडा ग्रामवासियों ने पूर्व सरपंच केलाश जाट के नेतृत्व में ज्ञापन देकर पंचायत हुरडा के पुनर्गठन के हुरडा को दो पंचायतों में सेजा एवं मगरा में बाटा जा रहा है, जबकि भौगोलिक दृष्टि से भी उचित नहीं जिसे संपूर्ण ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है, वर्तमान स्थिति के अनुसार पंचायतों सेजा व मगरा में बाटा जा रहा है जो उचित नहीं है, हुरडा सेजा में पंचायती आबादी के नाम पर कोई भूमि नहीं है न हीं चारागाह भूमि है जिससे नरेगा संबंधित योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों को नहीं पर मिल पाएगा ,आबादी नई होने से नहीं कोई सरकारी भवन निर्माण नहीं हो सकेते है एंव आए दिन लड़ाई झगड़े होगे। सरपंच प्रतिनिधि पूर्व सरपंच केलाश जाट ने पंचायत के पुनर्गठन को रोकें जाने की मांग की। ज्ञापन देने वाले में जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों मौजूद थे।
पंचायत के पुनर्गठन को लेकर हुरडा ग्रामीणों ने एसडीएम चौहान को सौंपा ज्ञापन। ====
Leave a comment
Leave a comment