गंगापुर में अरविंद चौधरी बने जीएसएस अध्यक्ष , किया पदभार ग्रहण
गंगापुर ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार-)
ग्राम सेवा सहकारी समिति गंगापुर में शनिवार को अध्यक्ष पद हेतु पद भार ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉक्टर रतनलाल जाट, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डॉ. बालूराम चोधरी, रूपलाल जाट, कैलाश मेहता, पर्वत सिंह चुंडावत आदि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद चौधरी को पदभार ग्रहण करवाया इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉक्टर जाट ने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा से किसानों का काम करेंगे तथा किसानों को अनेक योजनाओं का लाभ दिलाएंगे! इस मौके पर नगर अध्यक्ष शिवलाल जीनगर, चुनाव संयोजक संजय रुईया,कमलेश चौधरी, विनोद लड्ढा, चमन सोनी, दिनेश भील ,संतोष पारीक, रामायण मंडल के शंकरलाल लोहिया, सी ए सुनील जोशी, तुषार अग्रवाल, तथा भुनास, माझावास चावंडिया जीएसएस अध्यक्ष भी मौजूद थे।