पत्नी पर पिस्तौल से फायर करने का आरोपी गिरफ्तार!
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
====
गुलाबपुरा = स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम भोजरास में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने आए प्रीतम कुमार ने रिपोर्ट दी कि वह पारलिया थाना रायला से अपने रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में भाग लेने आए, कि अचानक कार्यक्रम में उसके बहनोई शिवराज पुत्र देवी गुसाईं निवासी सूरजपुरा ने उसकी बहन के बाल पकड़कर अपनी पेंट अंनट से पिस्तौल निकालकर फायर किया, जो गोली बहन के शरीर के पास होकर निकल गई, आसपास के लोगों ने शिवराज को पकड़कर पुलिस के हवाले किया तथा शिवराज के साथ आए दो लड़के फरार हो गए पुलिस ने आरोपी शिवराज पुत्र देवी निवासी सूरजपुरा के खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर मामले में अन्य सहयोगी आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी!