रामायण को जानो प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
विश्व हिंदू परिषद भारतीय जन सेवा प्रतिष्ठान चित्तौड़ प्रांत के द्वारा 11 फरवरी को आयोजित रामायण को जानो प्रतियोगिता का परिणाम आज फुलिया कलां में नारायणी धाम धानेश्वर के महंत 1008 संत शंकर दास जी त्यागी, विहिप जिला अध्यक्ष जयेन्द्र सिंह राणावत के सानिध्य में सभी अध्यापकों व सभी छात्र छात्राओं के समक्ष घोषित किया गया रामायण को जानो प्रतियोगिता के जिला संयोजक कन्हैया लाल वर्मा ने बताया कि रामायण को जानो प्रतियोगिता में जिले भर से 272 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को नगद राशि क्रमश या 1100,750,500 रुपये पुरस्कार स्वरूप दी गई प्रथम स्तर में फुलिया कलां के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा संतरा जाट ने प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलिया कलां की छात्रा अनीता कंवर रावणा राजपूत तथा तृतीय स्थान पूजा गुर्जर उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलिया ने प्राप्त किया द्वितीय स्तर में प्रथम स्थान कोमल धोबी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा व द्वितीय स्थान ज्योति रेगर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलिया कला तथा तृतीय स्थान विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा के सौम्या माहेश्वरी ने प्राप्त किया कार्यक्रम में विशव हिन्दू परिषद् के जिला सह मंत्री धनराज वैष्णव, जिला सत्संग प्रमुख गोविंद कृष्ण त्रिपाठी,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य हरकचंद रेगर, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर लाल जाट ,सुनील नागर, सोहन कुमावत ,व्याख्याता बसंत नौलखा, शीतल,श्रीमती शिल्पी पारीक, मय स्टाफ व सभी विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे