गंगापुर में अभिभाषक संस्था ने अधिनियम लागू करने की मांग पर किया सुंदरकांड पाठ
गंगापुर रिपोर्टर दिनेश लक्षकार -अभिभाषक संस्था गंगापुर द्वारा अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर अधिवक्ताओं द्वारा अधिनियम लागू करने के लिए सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भी की गई । सुंदरकांड पाठ के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता पर्वत सिंह चुंडावत, कैलाश महता ,राजेंद्र शर्मा,संस्था अध्यक्ष रितेश सुराणा, संस्था सचिव महेंद्र सिंह चुंडावत, मदनलाल जीनगर ,अरविंद चौधरी, रामेश्वर जाट, हेमंत सुवालका, गणपत राणवा ,तख्त सिंह ,जगदीश जाट, भोलाराम माली ,ललित सुराणा , शिवलाल चंदेल,विद्यापुरी गोस्वामी,सुगना जाट,दीपक तिवाड़ी,शंभुलाल गुर्जर,शिल्पा सोनी, सज्जन बेरवा,संतोष पारीक, सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।