पालिका नहीं हटा पाया मेला परिसर से अवैध अस्थाई दुकान को
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*राष्ट्रीय हिंदी दैनिक खबर का असर*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में आयोजित पांच दिवसीय फूलडोल महोत्सव में दो तीन अस्थाई दुकानदारों ने दबंगता से अवैध कब्जा कर लिया एवं माहौल गरमा गया जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के पांच दिवसीय फूलडोल महोत्सव में नगर पालिका द्वारा अस्थाई दुकानों के लिए लाटरी से आवंटन की प्रक्रिया पारदर्शिता से पूर्ण की लेकिन रामनिवास धाम के पास फुटपाथ एवं डिवाइडर के पास दबंगई करते हुए चार पांच दुकानों पर अवैध कब्जा कर लिया आला अधिकारियों एवं नगरपालिका कर्मचारियों और अधिकारियों को शिकायत करने के पश्चात भी दबाव में कोई कार्यवाही नहीं की और दुकानदार और उसके साथी ने नगर पालिका को गुमराह करते हुए नियमों की और मानवता की धज्जियां उड़ाता रहा शाम को आला अधिकारी ने सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया खबर लिखने तक अस्थाई दुकानें अपने स्थान पर काबिज रही गौरतलब है कि फुटपाथ और डिवाइडर पर छोटे तबके के दुकानदारों को पांच 5 फीट की अस्थाई दुकान लगाने की जगह दी गई और दबंगई दुकानदार ने अलग-अलग लगभग 20,फीट10 फिट एवं 8फिट दुकान पर अपना कब्जा कर रखा है एवं पूरे बाजार में अकेले टेंट और तंबू दुकानदार के ही हैं