विधानसभा क्षेत्र में 10करोड की वित्तीय स्वीकृति की मांग रखी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ने को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने 10 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति की मांग रखी जानकारी के अनुसार शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कैलाश मेघवाल ने शाहपुरा क्षेत्र में देवनारायण मंदिर से लेकर छोटा हवाला रास्ते से उम्मेद सागर रोड तक सड़क के डामरीकरण की मांग एवं प्रतापपुरा से बोरडा बावरिया तक सड़क निर्माण की मांग रखी श्रीनगर से कनेक्शन कला तक संपर्क सड़क की मांग रखी रघुनाथपुरा से रघुनराजपुरा तक सड़क निर्माण का कार्य की मांग रखी आमली कला से नासरदा तक संपर्क सड़क की मांग एवं राज्यास से खामोर तक सड़क की मांग श्रृंगारी से रामपुरा तक डामरीकरण की मांग आदि रखते हुए तेरा विभिन्न जगह पर सड़कों को रामू को आपस में जोड़ने की मांग रखते हुए 10 करोड़ रुपए की वितिय मांग रखी जिसमें सात जगह शाहपुरा क्षेत्र में और 6 जगह बनेडा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण विक्की स्वीकृति के पश्चात होगा।