रामदयाल जी महाराज के चरण राज के लिए श्रद्धालुओं ने हथेलिया रखी जमीन पर
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामनिवास धाम में आयोजित पंच दिवसीय महाकुंभ फूलडोल महोत्सव में शुक्रवार को चौथा थाल निकला जानकारी के अनुसार चैत्र कृष्ण एकम से लेकर पंचमी तक चलने वाला महाकुंभ मेला मैं आज चौथे दिन नया बाजार राम मीडिया से अणम्भै वाणीजी की शोभा यात्रा विधिवत चंवर छड़ी छतरी के साथ निकली बारादरी में गादीपती पिठेश्वर वर्तमान आचार्य रामदयाल जी महाराज ने दिवंगत प्रथम आचार्य रामस्नेही संप्रदाय के संस्थापक श्री 1008 रामचरण जी महाराज की पवित्र पुस्तक एवं कंबल जी को प्रणाम कर के राम नाम का प्रवचन दिया एवं हजारों श्रद्धालुओं भक्तों ने थाल की पवित्र पुस्तक को मखमली कपड़े के साथ वर्तमान आचार्य को सौंपा एवं हजारों सैकड़ों भक्तों ने वर्तमान आचार्य रामदयाल जी महाराज के चरण राज लेने की होड़ मच गई और हजारों भक्तों ने अपनी हथेलियां जमीन पर रखकर रामचरण जी महाराज के अनुयाई रामदयाल जी महाराज के चरणों को अपनी हथेली पर रखाते हुए चरण रज प्राप्त किए एवं संतों की भोजनशाला से निकलते महाप्रसाद भोजन की थाली तक पहुंचे उससे पूर्व रामदयाल जी महाराज के चरणों को परिपाटी अनुसार पाद प्रक्षालन किया गया एवं चरणों को मुलायम कपड़े से साफ किया गया एवं आचार्य के कक्ष तक पहुंचे जहां भोजन का महाथाल मैं परिपाटी अनुसार प्रणाम करकेभोजन का प्रथम निवाला खाकर मुख्य भक्तों को एवं फूलडोल महोत्सव में आए सैकड़ों हजारों भक्तों को लड्डू एवं भोजन प्रसाद का वितरण किया इसी समय एवं इसी मौके भेख भण्डारी सम्भूराम जगवलभराम रामनारायण हरिराम रमताराम निर्मलराम रामविशवास लुलाश मनसुखराम रामस्नेही सहित हजारों रामस्नेही भक्तों ने भोजन शाला में पंगतप्रसाद प्राप्त किया।