सालरिया कला में उपखंड अधिकारी ने की जनसुनवाई।
प्रशासनिक लापरवाही से कई दिव्यांगों को नहीं मिल पा रहा सरकारी फायदा।
रायला। बनेड़ा उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई ने ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभाग को तुरंत ही शीघ्र कार्रवाई कर लोगों की समस्या का समाधान कराने का आदेश दिया।
ग्राम पंचायत के सरपंच ममता देवी पारीक ने उपखंड अधिकारी से जलदाय विभाग एवं चंबल के द्वारा लाइने बिछाकर छोड़ दी है लोगों को पानी के कनेक्शन नहीं किए हैं इसलिए कल्याणपुरा से आगे बालापुरा श्री जी का खेड़ा और खारोलिया खेड़ा ग्राम के वाशिंदे पानी की समस्या से परेशान हो रहे हैं। पानी की समस्या का शीघ्र समाधान करने के लिए आग्रह किया।
सरपंच ने बताया कि मनरेगा के कई मजदूरों के खातों में डीबीटी सिस्टम से भुगतान होता है। एसबीआई रायला एसबीआई बनेड़ा बीआरकेजीबी रायला बनेड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक बनेड़ा आदि बैंक के द्वारा मजदूरों के खातों में डीबीटी सिस्टम नहीं किए जाने से मजदूरो का भुगतान अटक रहा है।
डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर सिस्टम चालू नहीं किए जाने से मजदूरों को पेमेंट के लिए परेशान होना पड़ रहा है बैंकों के ऊपर कोई दबाव डालने वाला नहीं है।
ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारी भी बैंकों से आग्रह कर चुके हैं कि डीबीटी सिस्टम चालू करें लेकिन बैंक मैनेजरों की ढिलाई के चलते लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
रामलाल पुत्र छीतर भील जो कि दोनों मियां बीवी विकलांग है इनको आज दिन तक राशन के गेहूं नहीं मिले हैं। इसी तरह रामपाल प्रजापत पालनहार योजना एवं पेंशन योजना से अब तक वंचित है। पन्ना लाल बेरवा बैंक खाता डीबीटी नहीं होने से मनरेगा का भुगतान नहीं ले पा रहा है चिकित्सा विभाग की लापरवाही से 5 महीने में भी विकलांग सर्टिफिकेट नहीं बना जिससे विकलांग पेंशन योजना का फायदा नहीं ले पा रहा है।
सालरिया कला ग्राम पंचायत में उपखंड अधिकारी के सामने प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही या अनदेखी का नतीजा सामने आया हैं।
नंदलाल गाडरी ने पीएम आवास की मांग की है।
ग्राम वासियों ने सालरिया से लेकर सरदारपुरा मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ शिकायत दी जिस पर उपखंड अधिकारी ने तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए।
सालरिया कला से बनेड़ा वाले रोड पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से पहले एक नाल आता है इस नाले से बरसात के दिनों में पानी भरा हुआ रहता है जिससे छात्र छात्राओं सहित आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है इस मामले पर पुलिया बनवाने की मांग की गई।
ग्राम पंचायत के द्वारा निर्माणाधीन जिले का पहला पांच नागो वाला फव्वारा व इको पार्क का निरीक्षण भी किया। पंचायत के द्वारा किए गए कार्यों की उपखंड अधिकारी ने प्रशंसा की।
उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई की इस जनसुनवाई में कार्यवाहक विकास अधिकारी गणेश नारायण शर्मा तहसीलदार विनोद कुमार पटवारी मनीष कुमार गिरदावर लक्ष्मण सिंह ग्राम विकास अधिकारी सूर्यवीर सिंह ग्राम सेवक राकेश मेघवंशी सरपंच पति चांदमल पारीक सहित कई ग्रामवासी उपस्थित हुए थे।