तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु धनोप माता धर्मशाला में गुरुवार को मीटिंग का आयोजन होगा।
राजेश शर्मा धनोप।
धानेश्वर रेगर समाज ब्रांच के अध्यक्ष मंगल चंद डड़वाडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि धानेश्वर व गुलाबपुरा रैगर समाज ब्रांच के तत्वाधान में समस्त गांवो के पंच पटेल, शिक्षाविद, युवा साथी, कर्मचारी बंधुओ को रेगर समाज ब्रांच् द्वारा तूतीय सामूहिक विवाह का आयोजन 30 मई 2023 को गुलाबपुरा में होना तय किया गया है। सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूप रेखा तैयारी हेतु 16 मार्च 2023 गुरुवार को प्रात : 11 बजे धनोप माता जी धर्मशाला मे विशाल आमसभा का आयोजन रखा गया है। जिसमें समाज के पदाधिकारी व सदस्य गण सादर आमंत्रित हैं एवं धनोप माता आम सभा में सभी समाज बंधुओं के समक्ष सामाजिक प्रकरणों का निस्तारण भी किया जायेगा l