गोवंश भरे ट्रक को रूकवाया,गुस्साई भीड़ ने गोवंश मुक्त करा तोड़फोड़ कर ट्रक को किया आग के हवाले।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा क्षेत्र के शाहपुरा जहाजपुर नेशनल हाइवे पर कादीसहना टोल प्लाजा के पास शाहपुरा की तरफ से जहाजपुर की तरफ जा रहे गोवंश से भरे ट्रक को कुछ लोगो ने रुकवाया और गोवंश मुक्त कराए,संदिग्ध गोवंश भरे होने व गौ तस्करी की सूचना पर सैकडो लोगो की भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया जिससे ट्रक का आगे का हिस्सा जल कर खाक हो गया, मौके पर पुलिस पहुंची और दमकल बुला कर आग बुझाई जानकारी के अनुसार शाहपुरा जहाजपुर नेशनल हाइवे पर कादीसहना टोल के पास रात 1 बजे गोवंश से भरा ट्रक शाहपुरा से जहाजपुर की ओर जा रहा था तभी ग्रामीणों ने संदिग्ध गोवंश भरे होने से उसे रुकवाया और तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।सूचना पर शाहपुरा थानाधिकारी राजकुमार नायक मौके पर पहुंचे और दमकल की मदद से ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। ट्रक में 60 से अधिक गोवंश ठूस ठूस कर भरे हुए थे जिन्हे ग्रामीणों और राहगीरों ने मुक्त करवाया।वही घटना की सूचना पर सैकडो लोगो की भीड़ मौके पर पहुंच गई जिससे शाहपुरा जहाजपुर नेशनल हाइवे पर जाम लग गया।2 घंटे तक गुस्साई भीड़ ने नारेबाजी कर ट्रक में तोड़फोड़ कर आग के हवाले किया।तथा ड्राइवर ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया।थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया की अभी तक किसी प्रकार की रिपोर्ट नही दी गई।