कादीसहना में नूतन जैन मंदिर की भव्य प्रतिष्ठा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के कादीसहना गांव में सुपार्श्वनाथ भगवान के नूतन जिनालय की प्रतिष्ठा 18 मार्च को होगी ।वर्धमान जैन संघ कादीसहना के अध्यक्ष रामजस नाबेडा ने बताया कि परम पूज्य आचार्य भगवन श्रीमद् विजय यशोवर्म सूरीश्वर जी महाराज की आज्ञानुवर्ती शिष्या विशेष माला जी , विस्वेष माला जी मासा आदि ठाना के पावन सानिध्य में प्रतिष्ठा होगी। संघ के मंत्री अरविंद गोखरू ने बताया कि 17 मार्च को सुबह 6 कुंभ स्थापना , दिन में 2 बजे भगवान का भव्यातिभव्य वरघोड़ा , शाम को भक्ति संध्या ओर महाआरती होगी तथा 18 मार्च को सुबह 5.15 बजे मूलनायक प्रभुजी का गर्भगृह प्रवेश व 6.30 बजे से मंगलकारी प्रतिष्ठा विधि प्रारंभ होगी तथा 19 मार्च को सुबह 5.30 बजे द्वार उद्घाटन होगा।