आलोक स्कूल में विद्यार्थियों ने मनाई होली।
गंगापुर रिपोर्टर दिनेश लक्षकार आलोक विद्या मंदिर में शीतला सप्तमी पर रंगोत्सव समारोह आयोजित किया गया। संस्था प्रधान रेखा लक्षकार ने बताया कि शीतला सप्तमी से पूर्व विद्यार्थियों ने रंग व गुलाल के साथ होली खेली और होलिया में उड़े रे गुलाल सहित राजस्थानी गीतों पर जमकर थिरकते हुए एक दूसरे को गुलाल रंग लगाकर होली मनाई। इस अवसर पर रमेश शर्मा, नेहा लक्षकार गंगा शर्मा ,विदुषी लक्षकार, निर्मला शर्मा ,योगिता मीणा, सचिन भारद्वाज उपस्थित रहे।