वाहन रैली से एकजुटता प्रदर्शित करेगा सिंधी समाज
होगा भगवान झूलेलाल की रजत प्रतिमाओं का वितरण व अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा का अनावरण, निकलेगी विशाल शोभायात्रा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 13 मार्च
शहर में सिंधी समाज अपने इष्टदेव भगवान झूलेलाल के प्राकट्य दिवस के 3 दिवसीय चेटीचण्ड महापर्व के उपलक्ष में मंगलवार 21 मार्च को स्थानीय बापूनगर के सिंधु धाम से निकाली जाने वाली अमर शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष सिंधु एकता यात्रा से आगाज कर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करेगा।
सिंधी समाज के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि आज चेटीचण्ड महापर्व आयोजन समिति के हीरालाल गुरनानी, सिंधी सेण्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश सभनानी, शोभायात्रा व्यवस्थापक हेमनदास भोजवानी सहित कई पदाधिकारियों ने तैयारियों को लेकर मंत्रणा की।
रैली संयोजक हरीश मानवानी ने बताया कि इस रैली में जहां एक ओर बुलडोजरों द्वारा पुष्पवर्षा की जाएगी वहीं दूसरी ओर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा।
इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से श्रेष्ठ शेवाधारियों को तमिलनाडु के कोयम्बटूर से निर्मित करवाई गई भगवान झूलेलाल की 100 रजत प्रतिमाओं से सम्मानित किया जाएगा।
उपलक्ष में आगामी मंगलवार शहर के सभी समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। भीलवाड़ा में मंगलवार 21मार्च को दोपहर 12 बजे तक व्यवसाय मंगल रहेंगे और चेटीचंड महोत्सव के दिन गुरूवार 23मार्च को सम्पूर्ण अवकाश रहेगा बहरवानी ने बताया 21मार्च सुबह 09:15 बजे मंगलवार को बापूनगर सिन्धु धाम से दादेसाहब मन्दिर तक इस एकता यात्रा में दादेसाहब, हरिशेवा महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासी, गोविंद धाम के महंत स्वामी गणेशदास, इच्छापूर्णी मातेश्वरी मंदिर की पारो माता एवं सभी संत-महात्माओं के आशीर्वाद से भीलवाड़ा नगर के सभी मुख्य मार्गों से निकलेगी। यात्रा में हरिशेवा धाम, गोविन्द धाम (निम वारी दरबार), इच्छापूर्ति माता पारी के सभी सेवादार,
दादा साहिब मन्दिर, सिन्धी सेण्ट्रल पंचायत, झूलेलाल मित्र मण्डल, झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान, पूज्य झूलेलाल मन्दिर मण्डल सिन्धुनगर, पूज्य झूलेलाल मन्दिर बापूनगर,पूज्य झूलेलाल साहेब मन्दिर, नई शाम की सब्जी मण्डी, पूज्य झूलेलाल मन्दिर शास्त्रीनगर, पूज्य झूलेलाल मन्दिर चन्द्रशेखर आजादनगर, सिन्धी सेवा समिति, पंचवटी सिन्धी समाज सेवा संस्थान, उत्तर क्षेत्र, दुर्गा माता मन्दिर, सिन्धी सोनी समाज शास्त्री नगर, सिन्धी सोनी समाज एवं सिन्धी समाज की सभी संस्थाऐं, महिला मण्डल व मातृशक्ति सभी सम्मिलित रहेंगे।