गैस गीजर से दम घुटने से दंपति की मौत कस्बे में शोक की लहर
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में होली के त्यौहार पर दोपहर बाद माहेश्वरी समाज के दंपत्ति की गैस गीजर के लीकेज की वजह से मृत्यु के पश्चात शोक की लहर छा गई जानकारी के अनुसार शाहपुरा के प्रतिष्ठित व्यवसाई रतनलाल झवर के पोत्र और उसकी पत्नी एवं प्रपोत्र रंगों का त्योहार होली खेलने के पश्चात नहाने के लिए बाथरूम में घुसे और दम घुटने से पति पत्नी दोनों की मृत्यु हो गई और उसके बच्चे को भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विमलझवर ने लिखित रिपोर्ट में बताया कि दोपहर 3 बजे बाद उसके भतीजे शिवनारायण एवं उसकी पत्नी कविता एवं उनका पुत्र विदान रंग खेलने के पश्चात बाथरूम में नहाने गए काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर अचेत हुए दंपत्ति एवं बच्चेको बाहर निकाला सैटेलाइट जिला चिकित्सालय ले जाने पर दंपत्ति को मृत घोषित कर दिया गया एवं बच्चे को रेफर कर दिया गया घटना की जानकारी होते ही कस्बे में एवं माहेश्वरी समाज में शोक की लहर छा गई