गंगापुर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा ,कलश स्थापना,यज्ञ महोत्सव 22 मार्च से
गंगापुर – रिपोर्टर दिनेश लक्षकार श्री बजरंग कीर्तन एवं सांस्कृतिक कला मंडल व समस्त धर्म प्रेमी भक्तजन गंगापुर के तत्वाधान में 22 मार्च 2023 से 30 मार्च 2023 तक श्री राम लक्ष्मण जानकी मूर्ति प्रतिष्ठा एवं मंदिर शिखर कलश स्थापना यज्ञ महोत्सव का आयोजन होगा ।
मण्डल के मदन लाल तेली ने बताया कि 22 मार्च से प्रतिदिन दोपहर एक बजे से साँय 4 बजे तक संगीतमय रामकथा का आयोजन होगा साथ ही रात्रि 8 बजे भजन संध्या व नानी बाई का मायरा का वाचन होगा 30 मार्च को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व महाप्रसादी का आयोजन होगा मण्डल द्वारा आयोजित नो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर नगर में एक उत्साह का माहौल है ।