गंगापुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास से मनाया दशा माता का पर्व
गंगापुर – रिपोर्टर दिनेश लक्षकार नगर सहित क्षेत्र में शुक्रवार को दशा माता का पर्व पूर्ण श्रद्धा के साथ मनाया गया। महिलाओं ने विशेष श्रंगार कर पीपल के पेड़ की पूजा अर्चना की तथा महिलाओं ने समूह में बैठकर दशामाता की कहानियां कहीं और सुनी व गले में बेल धारण कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना कर व्रत रखा।