युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत सरेरी में श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक अध्यक्ष मनफूल चौधरी द्वारा एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रधान राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि युवाओं के जीवन में सफलता हासिल करने के लिए
सही समय पर लिया गया निर्णय आपको हमेशा जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति प्रदान करेगा ।
अध्ययन काल में हमेशा सकारात्मक रहने , सोशल मीडिया का सदैव सदुपयोग करने, नशे से दूर रहने
सहित युवाओं को बेहतर भविष्य निर्माण के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
सरेरी सरपंच प्रतिनिधि छोटु लाल गुर्जर,गढवालो का खेडा सरपंच हेमराज चौधरी सीएस राजू जाट मेवाड आई टी आई के निदेशक सुरेंद्र चौधरी,पीईईओ सूरज मल जैन, संस्थाप्रधान सुरेश चोधरी, हेमराज प्रजापत ,शंकर खाखल, सोनू रेगर,चौथमल नायक आदि ने युवाओं को अपने जीवन में सफल होने के लिए प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए प्रेरित किया। अतिथियों द्वारा खेल क्षेत्र एवं शिक्षा में अधिकतम अंक अर्जित करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान बाबू लाल ,शंकर खाखल ,नरेंद्र, भंवर कुम्हार, रविंदर गुर्जर, सहित क्षेत्र के युवक युवतियां मौजूद रही।