शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर परिसर के रैगर धर्मशाला में आम मीटिंग का हुआ आयोजन।
राजेश शर्मा धनोप।
आम रेगर समाज की मीटिंग गोपीलाल मुडेंतिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई । आम चोखला धानेश्वर व गुलाबपुरा ब्रांचों की ओर से धनोप माता रैगर धर्मशाला में भीलवाड़ा जिले के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कैलाश देवतवाल व अजमेर जिला अध्यक्ष रामस्वरूप संलाउडिया का आम समाज द्वारा सार्वजनिक अभिनंदन स्वागत किया गया। सभी उपस्थित पंचों ने बधाई दी और समाज के सर्वांगीण विकास में सहयोग करने का, साथ चलने का व संगठित रहकर काम करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवतवाल ने बताया कि आने वाले समय में पूरे जिले के युवा लोगों को साथ लेकर समाज के चहुमुखी विकास के लिए काम करने का प्रयास करेंगें, इसमें आप सब का सहयोग जरूरी रहेगा। और बताया कि हमारे लोगों की तमाम गैर ज़रूरी, गैर कानूनी, रूढ़िवादी परंपराओं को छोड़ना चाहिए। आगामी 30 मई 2023 को गुलाबपुरा में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को व्यवस्थित रूप से कम खर्चे में एक ही दिन में करने की बात कही, जिसका सभी ने समर्थन किया। अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किशनगढ़ में व चाकसू में आम समाज की सहमति से निर्णय लिया गया कि अब मृत शरीर पर केवल मृतक के पीहर व सुसराल पक्ष के अलावा अन्य कोई कपड़ा नहीं लाएगा, क्योंकि यह किसी काम नहीं आता वेस्ट जाता है। जिलाध्यक्ष देवतवाल ने बताया कि कपड़े की जगह आप नारियल ले जा सकते हैं।अजमेर जिला अध्यक्ष ने भी सभी का आभार व्यक्त किया । विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष के लिए पूरणमल उचेनिया आगूचा वाले के नाम का प्रस्ताव आया जिसका सभी ने समर्थन किया। कोषाध्यक्ष मूलचंद नुवाल हुरड़ा वालों को बनाया गया। विवाह सम्मेलन के बारे में गुलाबपुरा ब्रांच के अध्यक्ष गणपत तुनगरिया ने विस्तार से बताया। धानेश्वर ब्रांच के अध्यक्ष मंगल चंद डडवाडिया और भी उपस्थित पंचों ने अपने अपने विचार रखें। सभा का सफल संचालन बीरम डडवाड़िया फूलियाकलां ने किया। अंत में सभा अध्यक्ष गोपी लाल मुडेंतिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। सभा सौहार्दपूर्ण सामूहिक विवाह सम्मेलन की सफलता की कामनाओं के साथ संपन्न हुई।