प्रजापति समाज का निशुल्क विवाह सम्मेलन 12 जून को होगा, रविवार को हुई समाज की मीटिंग।
राजेश शर्मा धनोप।
आम चौखला प्रजापति समाज का तृतीय निशुल्क सामुहिक विवाह समेलन धानेश्वर में 12 जुन 2023 को होगा। जिसकी जनरल मिटिंग रविवार 19 मार्च को हुई। युवा जिलाध्यक्ष जगदीश प्रजापत ने बताया कि श्री श्रीयादें मन्दिर धानेश्वर फुलिया कला में तृतीय सामूहिक निशुल्क विवाह सम्मेलन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई। धानेश्वर अध्यक्ष घीसा लाल प्रजापत ने बताया कि अधिक से अधिक सख्या में सामुहिक विवाह समेलन के लिए जोडो का पंजीयन करावकर अपना नाम दर्ज करवाएं। विवाह सम्मेलन अध्यक्ष रतन प्रजापत ने बताया कि निशुल्क विवाह सम्मेलन में प्रजापति समाज के पंजीयन जोड़ों के लिए भामाशाहो व दानदाताओं का सहयोग रहेगा। इस दौरान धानेश्वर अध्यक्ष घीसालाल प्रजापत, विवाह सम्मेलन अध्यक्ष रतन प्रजापत, उपाध्यक्ष, राधेश्याम प्रजापत, कोषाध्यक्ष दुर्गा लाल प्रजापत, उपाध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, भेरू प्रजापत, महावीर प्रजापत, युवा जिलाध्यक्ष जगदीश प्रजापत, तहसील अध्यक्ष कमलेश प्रजापत, रामनिवास प्रजापत, सह कोषाध्यक्ष जयप्रकाश प्रजापत, युवा जिला महामंत्री रामदेव प्रजापत,सुवालाल प्रजापत, रामस्वरूप प्रजापत आदि मौजूद रहे।