भा.वि.प. शाखा भोजरास की बैठक आयोजित!
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा भोजरास की बैठक शाखा अध्यक्ष हरनाथ गुर्जर की अध्यक्षता में हनुमान जी की बगीची में हुई।
बैठक में नए दायित्व धारियों के शपथ ग्रहण पर चर्चा की गई व सर्वसम्मति से आगामी 9 अप्रैल रविवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया। शाखा वित्त सचिव द्वारा सत्र 2022- 23 का आय व्यय का ब्यौरा शाखा सदस्यों के सामने रखा। शाखा सचिव द्वारा वर्ष पर्यंत किए गए सेवा कार्य की संक्षिप्त रिपोर्ट शाखा सदस्यों के सम्मुख रखी। 22 मार्च को हिंदू नव वर्ष को भोजरास पंचायत के सभी गांव में हर्ष उल्लास के साथ बनाने का प्रस्ताव लिया गया। बेजुबान पक्षियों के पानी के लिए पक्षी परिंदे बांधने का कार्य भी शीघ्र ही शाखा द्वारा शुरू किया जाएगा। बैठक में मौजूद सदस्यों की सर्वसम्मति से नवीन प्रकल्प कार्यकारिणी बनाई गई। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा, शाखा सचिव दुर्गेश जाट, नवनिर्वाचित वित्त सचिव अमर सिंह राठौड़, पूर्व शाखा अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मालपानी, पूर्व सचिव भंवर लाल टेलर, जगदीश टेलर, नारायण गुर्जर आदि परिषद सदस्य मौजूद थे!