अखिल भारतीय नायक समाज द्वारा धानेश्वर में की जाएगी शिव परिवार की स्थापना, भजन संध्या कल
राजेश शर्मा धनोप।
अखिल भारतीय नायक समाज द्वारा धानेश्वर में बुधवार 22 मार्च को शिव परिवार की स्थापना की जाएगी। शिव परिवार स्थापना की पूर्व रात्रि 21 मार्च मंगलवार को भजन संध्या का आयोजन रात्रि 8 बजे किया जाएगा। बुधवार 22 मार्च को प्रातः 8 बजे कलश यात्रा, प्रातः 11 बजे मूर्ति स्थापना तथा दोपहर 2:15 बजे भोजन प्रसादी का कार्यक्रम होगा। बुधवार को मूर्ति स्थापना के साथ नायक समाज के नौजवान युवाओं को शिक्षा की ओर अग्रसरित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रघु शर्मा पूर्व चिकित्सा मंत्री विधायक केकड़ी, राकेश पारीक विधायक मसूदा, कैलाश मेघवाल विधायक शाहपुरा रहेंगे।