भारतीय नववर्ष का शोभायात्रा निकालकर किया स्वागत गंगापुर रिपोर्टर दिनेश लक्षकार नगर में भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल एकम को लेकर भारत विकास परिषद, बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद गंगापुर द्वारा बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भी संघ के संस्थापक डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार का जन्मोत्सव मनाया गया और आद्य सरसंघचालक प्रणाम किया गया। शोभायात्रा में आलोक विद्या मंदिर, आदर्श विद्या मंदिर ,जवाहर सेवा सदन के विद्यार्थी भगवा पताका लेकर चल रहे थे। शोभा यात्रा नगर के चारभुजा मंदिर से शुरू हुई जो मुख्य मार्गो से होती हुई शास्त्री पार्क पहुंची। शोभायात्रा में भारत माता की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में चारभुजा नाथ के बेवाण के साथ दो और बेवाण शोभायात्रा के साथ थे ।इस दौरान लोगों को तिलक लगाकर मिश्री, कालीमिर्च और नीम की कोपल आदि का प्रसाद वितरित करके नव वर्ष की बधाइयां भी दी । इससे पूर्व सुबह पांच बजे शंख ,ढोल बजाकर मंगरे पर आतिशबाजी भी की गई । नगर के मुख्य चौराहो पर आकर्षक रंगोली सजाई गई। शोभायात्रा में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मंत्री संदीप बाल्टी प्रांतीय सह संयोजक रक्तदान प्रभारी सत्यनारायण चेचानी,शाखा अध्यक्ष चैनसुख जीनगर,सचिव अखिलेश अग्रवाल,वित्त सचिव राजेश समदानी,संरक्षक प्रहलादराय सोमानी,सुरेश सिघवी,नवरत्न हिरण,विहिप के तहसील अध्यक्ष जगदीश, बजरंग दल के शोभा लाल जीनगर , विद्याप्रसाद जोशी , चमन लोसर, पवन लोहिया,तुषार अग्रवाल,अशोक मूंदड़ा ,दिनेश श्रोत्रिय, राजेश राका, प्रशांत सिंघवी, राजाराम लोहिया,अरविंद चौधरी,लादुलाल जागेटिया,वंदना बाल्दी,प्रियंका अग्रवाल,निशा समदानी,विजय श्री दाधिच,ममता जीनगर आदि मौजूद थे।