151 कलशों के साथ भव्य शोभायात्रा से शुरू हुई रामकथा
गंगापुर रिपोर्टर दिनेश लक्षकार
श्री बजरंग कीर्तन सांस्कृतिक कला मंडल द्वारा बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। 151 कलश धारण किये महिलाओं द्वारा नाचते गाते शोभायात्रा में भाग लिया गया । रामकथा वाचक आनंदकृष्ण शास्त्री के सानिध्य मे सैकड़ो धर्मप्रेमी सज्जनों ने शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई। राम लक्ष्मण कि भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही । बजरंग कीर्तन सांकृतिक कला मंडल के मदन लाल तेली बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व कलश स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिदिन दोपहर एक बजे से चार बजे तक रामकथा व रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा।