आज के दौर में गांधी दर्शन ही महत्ती आवश्यकता – एसडीएम गेलडा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा, भौतिकवाद और आधुनिकता की अंधी दौड़ में आज देश में ख़ासकर युवाओं को गांधी दर्शन को समझने और जीने की महत्ती आवश्यकता है, यह वक्तव्य उपखंड अधिकारी पुनित कुमार गेलडा ने शहीद दिवस पर आयोजित अहिंसा मार्च के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहे। समारोह की अध्यक्षता तहसीलदार रामकिशोर जांगीड ने की तथा विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह, गांधी दर्शन समिति संयोजक अविनाश शर्मा, सह संयोजक प्रियेश सिंह यदुवंशी, सीबीईओ द्वारका प्रसाद पारीक थे। समारोह में पूर्व सभी अतिथियों ने शहीद त्रिमूर्ती स्मारक पर स्वतंत्रता सेनानी बारहठ बन्धुओ का माल्यार्पण कर रैली को हरी झण्डी दिखायी। रैली का समापन समारोह उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित गांधी उद्यान में समारोह पूर्वक किया गया, जहां पर सभी अतिथियों ने गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारम्भ किया। समारोह के दौरान उपस्थित बालक बालिकाओं ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी और वक्ताओं ने शहीद दिवस व महात्मा गांधी पर विचार व्यक्त किये तथा अंत में तहसीलदार जांगीड ने सभी का आभार प्रगट किया। शान्ति एवं अहिंसा निदेशालय राजस्थान सरकार और ज़िला कलेक्टर के निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, नगरपालिका प्रशासन, शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित समारोह में संदर्भ व्यक्ति चाँद खाँ कायमखानी, नोडल कमलेश मीणा उपप्रधानाचार्य अनिल बघेरवाल, रीता मैडम, दिनेश कुमावत, उर्मिला पाराशर और शिव कुमार दाधीच उपस्थित थे।