मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई:बीड के बालाजी मेले को लेकर समिति की बैठक आयोजित
खबर का असर। मोनू सुरेश छीपा
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले के
तसवारिया बांसा बीड के बालाजी महाराज के मेले की तैयारियों को लेकर मंदिर समिति की बैठक अध्यक्ष सुरजकरण जाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। रविवार को बालाजी मंदिर प्रागण में आयोजित बैठक में आगामी तीन दीवसीय मेला 4 से 6 अप्रैल को भरने वाले मेले की तैयारियाें को लेकर चर्चा की गई। बीड के बालाजी मेला कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि बालाजी का मेला 6 अप्रैल को भरा जाएगा। 4 अप्रेल को रात्रि संगीतमय सुन्दरकांड पाठ, 5 अप्रेल को भजन संध्या 6 अप्रेल को शोभायात्रा व मेले का आयोजन किया जाएगा। बैठक के दोरान कोषाध्यक्ष शंकर लाल जागीडं, सचिव सुरजकरण खटीक , बृजेश शर्मा, घनश्याम सेन, रामप्रकाश सेन पुजारी महावीर शर्मा सहित समिति के सदस्य मोजूद थें |