शहीद दिवस पर निकाली अहिंसा यात्रा
गंगापुर रिपोर्टर दिनेश लक्षकार शहीद दिवस के उपलक्ष पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अहिंसा यात्रा का शुभारंभ हुआ। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुची । करीब 151 बालक बालिकाओं ने यात्रा में भाग लिया उससे पहले राजकीय माध्यमिक गंगापुर में शहीद भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु के सम्मान में सभा का आयोजन हुआ। जिसमें भीलवाड़ा के रंगकर्मी भवानी शंकर भट्ट द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा की गई। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका ने इस दिवस को सदैव याद रखने के लिए सभी बालकों का आह्वान किया। बालकों में राष्ट्र भक्ति देश प्रेम सेवा सहयोग समर्पण के भाव पैदा हो इस प्रकार के अपने उद्बोधन में भाव व्यक्त किये। कार्यक्रम में विकासअधिकारी संगीता व्यास ,अनिल शर्मा प्रहलाद तेली ,सहित गंगापुर के सभी विद्यालयों के राजकीय एवं निजी शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया ।