गणगौर महोत्सव के तहत नगर व काशीपुरी माहेश्वरी महिला संगठन ने किया घूमर नृत्य
सेवरा सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम बसंत विहार, द्वितीय आजाद नगर, तृतीय शास्त्री नगर रही
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 25 मार्च
नगर माहेश्वरी महिला संस्थान के तत्वावधान में काशीपुरी वक़ील कोलोनी माहेश्वरी महिला संगठन ने गणगौर महोत्सव का आयोजन काशीपुरी माहेश्वरी भवन रामधाम रोड पर धूमधाम से आयोजन हुआ
अ. भा. माहेश्वरी महिला संगठन की संगठन मंत्री ममता इस अवसर पर मोदानी प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या आगीवाल ज़िला अध्यक्ष सीमा कोगटा ज़िला सचिव प्रीति लोहिया उपस्थित रहे।
नगर अध्यक्ष डॉ सुमन सोनी व सोनल माहेश्वरी ने बताया कि सभी महिला क्षेत्रीय सभाओ से 500 महिलाओं ने इसमें अपनी भागीदारी निभाई।
गणगौर महोत्सव में सेवरा सज़ाओं ,मिसेस गणगौर और घुमर और कई सरप्राइज़ प्रोग्राम रखें गये । और घूमर डांस में नीलम दरगड ओर शिवानी समदानी सरप्राइज़ पुरस्कारों में लीना कोठारी , निशा काकानीं , अंजू माहेश्वरी , रेखा सोडानी को पारितोषिक दिए गए
प्रतियोगिता के निर्णायक प्रेमलता जागेटिया और मधु काबरा रहें।
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि मिसेस गणगौर के लिए प्रथम प्रिया रान्दड ,दितीय ख़ुशबू डाड ,तृतीय शिवानी समदानी रहें। सेवरा सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम वसंत विहार द्वितीय आज़ाद नगर और तृतीय शास्त्री नगर रहा और घूमर डांस में प्रथम सरिता बाहेती द्वितीय प्रियंका मालू तृतीय में लीना कोठारी और रेणु समदानी सरप्राइज़ में नीलम दरगड शिवानी समदानी में लीना कोठारी रहें
काशीपुरी महिला संगठन के अध्यक्ष शीलाजी जागेटिया व सचिव चंद्रकांतजी बाहेती ने सभी मेहमानों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
प्रोग्राम में शशि ,ज्योति बाँगड़ ललिता राठी,शारदा न्याति, कल्पना सोनी, रेणु सोमानी, पुष्पा ईनानी, मनोरमा कोठारी, ममता बाहेती , मंजु सोनी, दिव्या सोनी, गीता काबरा, आशीता बाहेती, सरिता बाहेती उपस्थित रहे।