रामचरितमानस राम के चरित्र को आम व्यक्तियों के चरित्र से जोड़ता है ,,,,,विनोद कुमार शास्त्री
गंगापुर. (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) सहाड़ा ग्राम में तीसरे दिन की संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन किया गया जिसमें पंडित विनोद कुमार शास्त्री द्वारा बताया गया कि तुलसीदास रचित रामचरितमानस वास्तविकता में देखा जाए तो राम के चरित्र को आम व्यक्तियों के चरित्र में जोड़ने का कार्य करता है ।जो कई जन्मों से भगवान के प्रति भक्ति एवं सत्संग भाव मनु और शतरूपा के जैसे रखते हैं जिस परिवार में माता-पिता पूर्ण संस्कारी और धार्मिक विचारधारा के होंगे एवं उनके मन में राम बसा होगा उन्हीं की संतान आगे जाकर राम के समान होगी। इसलिए हमें धन और दौलत कमाने के साथ-साथ बच्चों को संस्कारवान और निष्ठावान बनाने का नियमित प्रयत्न करना चाहिए तभी जाकर एक मजबूत परिवार सुदृढ़ गांव और संपन्न राष्ट्र का निर्माण संभव हो पाएगा। संगीतमय श्री रामकथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिलाऐ एवं पुरुषवर्ग चामुंडा माता मंदिर आ रहे हैं कथा का आनंद ले रहे हैं।