*दिनांक 13 मई 2025 मंगलवार को इन क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति रहेगी बंद*
13 मई को प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक तेज सिंह सर्किल, श्याम विहार, ज्योति नगर, मुहम्मदी कॉलोनी, बोहरा कॉलोनी, गांधी सागर तालाब के सामने, भवानी नगर, सुंदरम् रिसोर्ट, लक्ष्मी नगर, हनुमान कॉलोनी, शास्त्री नगर विस्तार, बड़ला चौराहा, स्विफ्ट कॉलेज, मंगलम प्लाजा, हुसैन कॉलोनी, सिंधु नगर पम्प हाऊस कनक पेट्रोल पम्प, सेंट्रल एकेडमी स्कूल, सवारिया रिसोर्ट, ज्योति नगर, गोकुलम विलास, शास्त्री नगर विस्तार, वैभव नगर, न्यू हाउसिंग बोर्ड, कीर्ति नगर, हुसैन कॉलोनी, बोहरा कॉलोनी, सालासर बालाजी, भोपालपुरा रोड, सोनी हॉस्पिटल, राँका हाउस, एल2सी कॉलेज, ओल्ड हाऊसिंग बोर्ड, न्यू हाऊसिंग बोर्ड, नीलकंठ कॉलोनी, शास्त्री नगर सेक्टर-सी, प्रेम चुनरिया, ब्राह्मणी स्वीट्स, नवीन इलेक्ट्रॉनिक्स, न्यू हाउसिंग बोर्ड, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड, इनकम टैक्स ऑफिस, कावाँ खेड़ा, समेलिया,पंचवटी, छोटी हरनी, बड़ी हरनी, ओडो का खेड़ा, हरनी महादेव, काईन हाउस, मुख्यमंत्री जन आवास योजना, जमुना विहार, कुमुद विहार-3, तेरापंथ नगर, मंगरॉप रोड, समेलिया फाटक, पाम रिसोर्ट, होटल ग्लोरिया इन, टेकरी के बालाजी, तिलक नगर सेक्टर-5, 6, सिंधु नगर पम्प हाउस, तिलक नगर पम्प हाऊस, विद्या निकेतन पम्प हाउस के आस पास सम्बंधित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।