गांधी स्पोर्ट्स वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन ।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
श्री गांधी विद्यालय के वॉलीबॉल मैदान पर गुलाबपुरा वालीबॉल लीग मैचो का समापन श्री गांधी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूखराज चौधरी व विशिष्ट अतिथि पार्षद राजेश बिलाला थे। श्री गांधी स्पोर्ट्स क्लब के सचिव सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच गुलाबपुरा लायंस व गुलाबपुरा टाइगर्स के बीच हुआ, जिसमें गुलाबपुरा लॉयंस ने जीत दर्ज की । समापन समारोह में सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया, तरुण जोजावत को बेस्ट प्लेयर से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाडी रामनारायण लड्ढा ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान लाल साहब सिंह, सुनील लड्ढा, विनोद शर्मा,देवपाल शर्मा आदि उपस्थित थे। शारीरिक शिक्षक भंवरलाल सांमरिया ने आभार ज्ञापित किया।
गांधी स्पोर्ट्स वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन ।

Leave a comment
Leave a comment