रामचरण जी महाराज के 225 वे निर्वाण उत्सव पर थाल का जलसा शोभा यात्रा निकली
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के प्रथम आचार्य श्री 1008 रामचरण जी महाराज का 225 वी निर्वाण महोत्सव का आयोजन रामनिवास धाम में 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक किया जाएगा जानकारी के अनुसार ब्रह्मलीन श्रीरामचरणजी महाराज के 225 में निर्वाण महोत्सव के पहले चरण में आज सोमवार को थाल की शोभायात्रा वाणी जी के पाठ के साथ निकाली गई शोभा यात्रा नया बाजार राम मेडिया से बैंड बाजे के साथ रामस्नेही संस्कृत विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ पवित्र वाणी जी की पुस्तक के साथ छत्र छड़ी चंवर के संघ राम नाम लिखा गुलाबी मखमली कपड़े मैं लपेटकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए रामनिवास धाम पहुंचे गौरतलब है कि चैत्र कृष्ण एकम से पंचमी तक फूलडोल महोत्सव मैं परिपाटी अनुसार ग्यारस एवं एकदम से पंचमी तक थाल की शोभायात्रा निकाली जाती रही है रामचरण जी महाराज का 225 वा महोत्सव का अब पहला थाल की शोभायात्रा सोमवार को निकाली गई