केवट कल्याण बोर्ड गठन को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कहार आरक्षण संघर्ष समिति ने सोमवार को उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलडा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। कहार आरक्षण संघर्ष समिति के नगर अध्यक्ष दुर्गा लाल कहार ने बताया की कहार समाज का मुख्य व्यवसाय खेती ककड़ी,खरबूजा,मछली पालन करना व्यवसाय आदि था इस पर समाज के व्यक्ति अपना जीवन यापन करते थे जो अब यह सब व्यवसाय खत्म हो गए क्योंकि नदी तालाबों आदि पर ठेका प्रदति होने से कहार समाज का व्यवसाय छीन चुका इस समाज की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है इसी को लेकर आज उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर केवट कल्याण बोर्ड गठन करने की मांग लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री राम लाल कहार उर्फ राम जी मेट जिलाध्यक्ष राजू लाल कहार पार्षद दुर्गा लाल कहार कोषाध्यक्ष राजू कहार साजन प्रेम चंद कहार,मिट्टू लाल कहार,महावीर,बबलू,लादू कहार,किशन,कैलाश कहार सहित कहार समाज जन उपस्थित रहे।